Monday, January 28, 2008

आइना मुझसे

आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे
मेरे अपने मेरे होने कि निशानी मांगे

में भटकता ही रहा, दर्द के वीराने मे
वक़्त लिखता रहा चेहरे पे हर पल का हिसाब
मेरी शोहरत मेरी दीवानगी कि नज़र हुई
पी गयी मय कि बोतल मेरे गीतों कि किताब
आज लौटा हूँ तो हँसने कि अदा भूल गया
ये शहर भूला मुझे, में भी इसे भूल गया
मेरे अपने मेरे होने कि निशानी मांगे
आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे

मेरा फन फिर मुझे बाज़ार में ले आया है
ये वो जां है कि जहाँ मेह्र-ओ-वफ़ा बिकते हीं
कोक बिकती है, सर बिकते हैं, दिल बिकते हैं
इस बदलती हुई दुनिया का खुदा कोई नही
सस्ते दामों हर रोज़ खुदा बिकते हैं, बिकते हैं ..
मेरे अपने मेरे होने कि निशानी मांगे
आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे


Movie: Daddy
Singer: Talat Aziz
Music: Rajesh Roshan

Meanings:
आइना = mirror
पहली सी सूरत = erstwhile face
निशानी = sign/evidence
भटक = wander
वीराने = wilderness/ruins
फन = artistic-skill/talent
शोहरत = fame
दीवानगी = madness/passion
नज़र = bad eye
मय = liquor
मेह्र-ओ-वफ़ा = promises of help/kindness
कोक = womb

No comments: