Thursday, March 27, 2008

Song Lyrics: Ajeeb Saaneha

अजीब सानेहा मुझ पर गुज़र गया यारों

अजीब सानेहा मुझ पर गुज़र गया यारों
मैं अपने साये से कल रात डर गया यारों

हर एक नक्श तमन्ना का हो गया धुंधला
हर एक ज़ख्म मेरे दिल का भर गया यारों

भटक रही थी जो कश्ती वो ग़र्क-ऐ-आब हुई
चढा हुआ था जो दरिया उतर गया यारों

वह कौन था वो कहाँ का था क्या हुआ था उसे
सुना है आज कोई शक्स मर गया यारों

Movie: Gaman -1979
Singer: Hariharan
Music: Jaidev

Meanings:

सानेहा: Misfortune/Mishap
साये: shadow
कश्ती : boat
ग़र्क-ऐ-आब: sink to the river bed (i think)
दरिया: river
नक्श : image
तमन्ना : hope
धुंधला : hazy/dusty

2 comments:

Nikhil said...

No need to look any more for meaning in life. You already found it!

Har ek jakhm mere dil ka bhar gaya yaroon!

Abhinay Renny said...

Hi,

Can you please give us the whole translation of the song, line by line